नई दिल्ली, जुलाई 15 -- डूरंड कप : ट्रॉफियों का अनावरण, बोडोलैंड में फुटबॉल की धूम कोकराझार। डूरंड कप की तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों का अनावरण असम की 'शांति नगरी कोकराझार स्थित बोडोफा सांस्कृतिक परिसर में भव्य समारोह के साथ किया गया। यह अनावरण बोडोलैंड स्वायत्त क्षेत्र (बीटीआर) के पांच जिलों में दो दिवसीय ट्रॉफी टूर के बाद संपन्न हुआ, जो क्षेत्रीय फुटबॉल उत्सव बन गया। ये ट्रॉफियां 13 जुलाई को कोकराझार पहुंची थीं। कोकराझार में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें एक क्वार्टर फाइनल शामिल है। पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा। साई स्टेडियम में बोडोलैंड एफसी, असम की करबी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी, इंडियन सुपर लीग की पंजाब एफसी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल एफटी के बीच मैच खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...