नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बालाजी-बोलीपल्ली युगल मुकाबला हारे बील (स्विटजरलैंड)। भारत के एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोलीपल्ली की जोड़ी विश्व ग्रुप वन मुकाबले में स्विट्जरलैंड के याकूब पॉल और डोमिनिक स्ट्रिकर से हार गई। इससे मेजबान ने डेविस कप क्वालीफायर की दौड़ में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। बालाजी-बोलीपल्ली को 7-6, 4-6, 5-7 से पराजय झेलनी पड़ी। अब भारत को दो उलट एकल में से एक मुकाबला जीतना होगा। इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणेश्वर सुरेश और सुमित नागल ने एकल मुकाबलों में जेरोमी किम और मार्क आंद्रिया हुसलेर को हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी थी। नागल अब किम से खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...