नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाक खिलाड़ी फंसा कराची। पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर राष्ट्रीय महासंघ ने अनिश्चितकाल प्रतिबंध लगा दिया है। उन पर इस महीने की शुरुआत में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का आरोप है। पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) ने शनिवार को आपातकालीन बैठक के बाद यह फैसला लिया। उन्हें महासंघ या अन्य संबंधित अधिकारियों से अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए बिना टूर्नामेंट में खेलने के लिए विदेश यात्रा करने का दोषी पाया गया। पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने कहा कि राजपूत को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार है। राजपूत ने इससे पहले माफी मांगते हुए कहा था, मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम 'भारतीय टीम' रखा था। मैं...