नई दिल्ली, अगस्त 20 -- टी-20 विश्व कप से पहले श्रीलंका जाएगी इंग्लैंड की टीम लंदन। इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम 2026 की शुरुआत में टी-20 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने श्रीलंका के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों वाले दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड 22, 24 और 27 जनवरी को तीन वनडे मैच खेलगा। फिर 30 जनवरी, एक फरवरी और 3 फरवरी को टी-20 मैच होंगे। मैचों के स्थल अभी तय नहीं हुए हैं। यह सीरीज भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगी। 2010 और 2022 में चैंपियन रही इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल में हार गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...