नई दिल्ली, जनवरी 22 -- चैंपियंस लीग : लिवरपूल, चेल्सी, बार्सिलोना जीते मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमें चैंपियंस लीग फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इंग्लैंड के शीर्ष पांच क्लब अंतिम 16 में पहुंचने के करीब हैं। मार्सिले पर 3-0 से जीत के बाद लिवरपूल चौथे स्थान पर है। न्यूकैसल ने पीएसवी आइंडहोवन को इसी अंतर से हराया और चेल्सी ने पाफोस के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। बायर्न म्यूनिख की टीम आर्सेनल के साथ अंतिम 16 में पहुंच गई है। उसने हैरी केन के दो गोल से यूनियन सेंट-गिलोइस को 2-0 से हराया। स्लाविया प्राग पर 4-2 की जीत के बाद बार्सिलोना नौवें स्थान पर है और अगले राउंड में पहुंचने के लिए उसे प्लेऑफ से गुजरना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...