नई दिल्ली, जून 11 -- चिली के फुटबॉल कोच गारेका ने इस्तीफा दिया एल ऑल्टो (बोलीविया)। बोलीविया से हार के बाद फीफा विश्व कप के टिकट की उम्मीद टूटने पर चिली की फुटबॉल टीम के मुख्य कोच रिकार्डो गारेका ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को बोलीविया ने उसे 2-0 से हरा दिया था। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गारेका ने कहा, हमने कोचिंग स्टाफ के साथ फैसला लिया और खिलाड़ियों बताया कि हम ऐसे हालात को कम करना चाहते हैं। हमने नतीजे नहीं दिए। चिली की ऐसी स्थिति कोई नहीं चाहता था। मेरे अनुभव और करियर के हिसाब से यह बड़ा झटका है। मुझे अपने पैरों पर वापस खड़ा होना होगा, ठीक उसी तरह जैसे चिली को भवष्यि में अपने पैरों पर फिर खड़ा होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...