नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- चाइना मास्टर्स : सात्विक-चिराग प्री-क्वार्टर में, लक्ष्य बाहर शेनजेन (चीन)। सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन के पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर हो गए। सात्विक-चिराग ने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 42 मिनट में 24-22, 21-13 से हरा दिया। हांगकांग ओपन फाइनल में हारने वाले लक्ष्य टोमा जूनियर पोपोव से 11-21, 10-21 से हार गए। इससे पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। आयुष शेट्टी पहले ही बाहर हो चुके हैं। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी मिश्रित युगल में दूसरी वरीय चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग से 19-21, 13-21 से हार गई। महिला युगल में स्वेतपर्णा और ऋतुपर्णा पांडा मलेशिया की ओंग जिन यी और कारमैन टिंग...