नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- ग्रैंड स्विस : गुकेश की लगातार दूसरी हार, एरिगेसी दौड़ में बरकरार समरकंद (उज्बेकिस्तान)। विश्व चैंपियन डी गुकेश को ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मंगलवार को छठे दौर में यूनान के निकोलस थियोडोरो ने मात दे दी। गुकेश को ड्रॉ की स्थिति में होने के बावजूद एक और निराशा का सामना करना पड़ा। शीर्ष बोर्ड पर अर्जुन एरिगेसी को काले मोहरों से शीर्ष पर चल रहे ईरान के परम मघसूदलू को रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई। मघसूदलू छह बाजियों में पांच अंक के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं। एरिगेसी उनसे आधा अंक पीछे हैं। अभिमन्यु मिश्रा, जर्मनी के मैथियास ब्लूबाम और निहाल सरीन एरिगेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा अजरबैजान के रऊफ मामेदोव का डिफेंस ...