नई दिल्ली, अगस्त 24 -- अदिति सीपीकेसी वुमेंस ओपन में 29वें स्थान पर मिसिसॉगा (कनाडा)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए टूर पर सीपीकेसी महिला ओपन के तीसरे दौर में पार 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर हैं। इस 27 साल की खिलाड़ी का कुल स्कोर दो अंडर (71-69-71) है। वह तीसरे दौर में तीन बोगी के मुकाबले तीन बर्डी लगा बैठीं। भारतीय मूल की अमेरिकी खिलाड़ी गुरलीन कौर तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 66 वें स्थान पर हैं। उनका कुल स्कोर भी तीन ओवर (74-68-74) का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...