नई दिल्ली, जनवरी 23 -- खिलाड़ियों का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण : मौरिस जोहानिसबर्ग। भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए एसए20 लीग को तैयारी के अच्छे मंच के रूप में देखा जा रहा है लेकिन पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा है कि उससे पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है। एसए20 लीग में हर टीम ने कम से कम 10 मैच खेले। इसके तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज से तीन मैच की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। फिर उसे टी-20 विश्व कप में अपना अभियान 9 फरवरी को कनाडा के खिलाफ शुरू करना है। मौरिस ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण खिलाड़ियों के शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में कहा, बेशक आप दिन-रात खेल रहे हैं। यह आईपीएल जैसा ही है क्योंकि आपको यात्रा करनी पड़ती है, मैच खेलने होते हैं, कड़े मुकाबले। आप रात को देर से सोते हैं और अगली सु...