नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- खलिन जोशी और वीर अहलावत को संयुक्त बढ़त जमशेदपुर। खलिन जोशी और वीर अहलावत ने टाटा ओपन 2025 में पहले दिन जीत हासिल की। दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाला टूर्नामेंट बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है। कुल 126 खिलाड़ियों में से दस खिलाड़ी गुरुवार को पहला राउंड पूरा नहीं कर पाए, जब कम रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। ये खिलाड़ी शुक्रवार को सुबह 7 बजे अपने राउंड फिर से शुरू करेंगे। खलिन और वीर ने गोलमुरी में सात-अंडर 63 का स्कोर बनाया और राउंड एक पूरा न होने के कारण वे संयुक्त रूप से क्लब हाउस लीडर बन गए। वीर अहलावत ने एक बोगी के बदले आठ बर्डी बनाकर पहले दिन टॉप पर जगह बनाई। खलिन जोशी ने भी एक बोगी के साथ आठ बर्डी मिलाकर वीर के साथ लीड शेयर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...