नई दिल्ली, जून 10 -- काउंटी, वनडे कप के लिए यॉर्कशर से जुड़ेंगे गायकवाड़ लीड्स। भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के पांच मैचों और वनडे कप के लिए यॉर्कशर टीम से जुड़ेंगे। यॉर्कशर को सर्रे के खिलाफ जुलाई में काउंटी मैच खेलना है। गायकवाड़ सत्र के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे। क्लब ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। गायकवाड़ अभी इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का हिस्सा हैं जिसने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट खेले। अब भारत ए टीम 13 से 16 जून तक भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ बेकेनहम में चार दिवसीय मैच खेलेगी। यॉर्कशर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शीर्ष चार में कहीं भी उतर सकता है और भारत के लिए पारी का आगाज भी कर चुका है। गायकवाड़ ने कहा, मैं हमेशा से यहां काउंटी क्रिकेट खेलन...