नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अंतिम पड़ाव पर कौशल बेहतर हो रहा : स्कॉट बोलैंड सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का मानना है कि वह 2023 एशेज सीरीज के मुकाबले अब बेहतर गेंदबाज है और करियर के अंतिम पड़ाव पर उनके कौशल और आत्मवश्विास में वृद्धि हुई है। 36 वर्षीय बोलैंड ने दो साल पहले एशेज में पांच में से दो टेस्ट खेले और दो विकेट ही ले सके थे। सीरीज में तीन अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों - मिशेल स्टार्क (23 विकेट), पैट कमिंस (18) और जोश हेजलवुड (16) का दबदबा था। तब से बोलैंड ने चार टेस्ट खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भले ही मेरी उम्र बढ़ रही है और मैं करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं, फिर भी सीख रहा हूं। मैं पहले के मुकाबले बेहतर गेंदबाज हूं और आगामी एशेज ऐसे हालात में होने वाली है जिससे मै...