नई दिल्ली, जनवरी 14 -- ऑस्ट्रेलियन ओपन : अल्काराज, सबालेंका शीर्ष वरीय मेलबर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज और आर्यना सबलेंका को रविवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के ड्रॉ गुरुवार को निकाले जाएंगे। बुधवार को पुरुष और महिला वर्ग में 32 वरीय खिलाड़ियों की घोषणा की गई। पुरुष वर्ग में दो बार के मौजूदा चैंपियन यानिक सिनेर को दूसरी वरीयता मिली है, जबकि अलेक्जेंडर ज्वेरेव को तीसरी और 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को चौथी वरीयता दी गई है। महिला वर्ग में सबालेंका, इगा स्वियातेक और कोको गफ लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष तीन वरीय खिलाड़ी हैं। मौजूदा चैंपियन मेडिसन कीज को नौवीं वरीयता दी गई है। वह शीर्ष 10 वरीय खिलाड़ियों में शामिल चार अमेरिकी...