नई दिल्ली, जुलाई 14 -- एशियाई चैंपियन धाविका याराजी के घुटने की सफल सर्जरी नई दिल्ली। एशियाई चैंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी 100 मीटर बाधा दौड़ की एथलीट ज्योति याराजी के घुटने की सर्जरी सफल रही है। इसके कारण वह सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो जाएंगी और मौजूदा सत्र का उनके लिए अंत हो जाएगा। 25 साल की याराजी ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शुक्रवार को डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने मेरे दाएं घुटने के एसीएल की सर्जरी की जो सफल रही। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए मुश्किल रहे हैं। एसीएल की सर्जरी से उबरने में आमतौर पर कम से कम छह महीने लगते हैं। इसका मतलब है कि याराजी टोक्यो विश्व चैंपियनशिप (13-21 सितंबर) से बाहर हो जाएंगी और अगले साल ही वापसी कर पाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...