नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- एलएसजी के गेंदबाज डरबन में करेंगे ट्रेनिंग नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम अपने घरेलू गेंदबाजों को ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजने की तैयारी कर रही है। वे एसए 20 के दौरान एलएसजी की दक्षिण अफ्रीकी सहायक कंपनी डरबन सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ अपना कौशल निखारेंगे। एसए 20 की आगाज 26 दिसंबर से होगा जो एक महीने चलेगा। किसी भी गेंदबाज का बीसीसीआई से अनुबंध नहीं है या वे अपनी राज्य टीमों का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन न हो, इसलिए फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से भी अनुमति ले ली है। शुरुआती सूची में आवेश खान और मोहसिन खान हैं। हालांकि नमन तिवारी जैसे एक-दो अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। गेंदबाज अगले हफ्ते कभी भी डरबन के लिए उड़ान भर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...