नई दिल्ली, अगस्त 14 -- एएफआई महिला एथलीटों की 'एसआरवाई जीन जांच करेगा नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के ताजा निर्देश के अनुसार विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली महिला खिलाड़ियों को एसआरवाई जीन जांच से गुजरना होगा। विश्व चैंपियनशिप 13 सितंबर से टोक्यो में होने वाली है। यह जांच (लिंग निर्धारण क्षेत्र वाई) मुख्य रूप से एसआरवाई जीन की मौजूदगी की पहचान के लिए की जाती है जो भ्रूण बनने के दौरान पुरुष लिंग निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है। विश्व एथलेटिक्स ने गत 30 जुलाई को विश्व चैंपियनशिप में महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली खिलाड़ियों के लिए एसआरवाई जीन के लिए जीवन में एक बार होने वाली यह जांच अनिवार्य कर दी थी। एएफआई ने 13 अगस्त को इस संबंध में सभी संबद्ध इकाइयों को नोटिस भेजा है। नियमों का पालन नहीं करने वाली एथलीट...