नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि और गढ़वाल युनाइटेड जीते कल्याणी। कप्तान डांगमेई ग्रेस के दो गोल की मदद से श्रीभूमि एफसी ने बुधवार को इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल मैच में गोकुलम केरला पर 4-0 से शानदार जीत दर्ज की। ग्रेस ने चौथे और 59वें मिनट में दो गोल दागे। मिडफील्डर रिम्पा हलदर ने 66वें मिनट में तीसरा जबकि अंजू चानू ने 77वें मिनट में आखिरी गोल दागा। वहीं कोलकाता में गढ़वाल युनाइटेड ने किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक को 1-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। गढ़वाल की टीम का एकमात्र गोल लिंगडेईकिम ने 79वें मिनट में दागा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...