नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- आईएल टी-20 : गौस के सैकड़े से वाइपर्स फाइनल में अबु धाबी। एंड्रीज गौस की 58 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी से डेजर्ट वाइपर्स की टीम आईएल टी-20 फाइनल में पहुंच गई। उसने मंगलवार रात खेले गए पहले क्वालीफायर में एमआई अमीरात को 45 रन से हरा दिया। गौस ने अपनी पारी में नौ छक्के और सात चौके लगाए। साथ ही उन्होंने फखर जमां के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 157 रन की साझेदारी की। इससे वाइपर्स ने एक विकेट पर 233 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में एमआई अमीरात की टीम टॉम बैंटन (27 गेंद, 63 रन) की अच्छी शुरुआत के बावजूद सात विकेट पर 188 रन ही बना पाई। इससे वाइपर्स ने एक शानदार जीत हासिल करके लगातार दूसरी बार आईएल टी-20 फाइनल में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...