नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आईएलटी20 : अबु धाबी नाइट राइडर्स प्लेऑफ में दुबई। माइकल पेप्पर और फिल साल्ट की पारियों से अबु धाबी नाइट राइडर्स ने लीग चरण के आखिरी मैच में गल्फ जायंट्स को 32 रन से हराकर आईएलटी20 क्रिकेट के प्लेऑफ में जगह बना ली। नाइट राइडर्स अब एक जनवरी को एलिमिनेटर में दुबई कैपिटल्स का सामना करेगा। दूसरी ओर, डेजर्ट वाइपर्स मंगलवार को क्वालीफायर एक में एमआई एमिरेट्स से भिड़ेगा। पेप्पर (51 गेंद, 83 रन) और साल्ट (56 गेंद, नाबाद 72 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी से नाइट राइडर्स ने एक विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में गल्फ जायंट्स की टीम नौ विकेट पर 147 रन ही बना पाई। मोईन अली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। नाइट राइडर्स के लिए जेसन होल्डर और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...