नई दिल्ली, मई 28 -- अहमदाबाद अगले साल करेगा एशियाई भारोत्तोलन की मेजबानी नई दिल्ली। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) ने बुधवार को पुष्टि की कि 2026 में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप एक से 10 अप्रैल तक अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष एशियाई भारोत्तोलन महासंघ (एडब्ल्यूएफ) ने अपनी वार्षिक कांग्रेस के दौरान भारत को इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा था। यह पहली एशियाई चैंपियनशिप होगी जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ की संशोधित भार श्रेणियों के अंतर्गत किया जाएगा। पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन गांधीनगर में किया जाना था लेकिन बाद में इसकी मेजबानी अहमदाबाद को सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...