नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- शोल्डर : पंजाब की कप्तानी संभाल रहे शर्मा अब तक नहीं जड़ पाए टूर्नामेंट में अर्धशतक, दिल्ली के कप्तान ऋषभ भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे विजय हजारे ट्रॉफी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उनकी टीम पंजाब जब सोमवार को जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ उतरेगी तो सभी की निगाह उनके प्रदर्शन पर रहेंगी। टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। वहीं अलूर में दिल्ली को अपने कप्तान ऋषभ पंत से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को कोहली के साथ लगातार दूसरी जीत दिलाई थी। पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की है। अभिषेक ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मुकाबले में 48 रन की पारी...