नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अब अधिक दोस्ताना हो गया है क्रिकेट : ट्रेस्कोथिक लंदन। इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों के कारण क्रिकेट अधिक दोस्ताना हो गया है। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच शाब्दिक जंग देखने को मिली, हालांकि किसी तरह का तनाव पैदा नहीं हुआ। ट्रेस्कोथिक का मानना है कि यह खेल के लिए अच्छा है। उन्होंने रविवार को खेल के बाद कहा, इससे सीरीज का माहौल अच्छा बनता है। कभी-कभी खेल में कुछ नया करना अच्छा होता है। दोनों टीमें खेल को लेकर जुनूनी हैं और उनके बीच माहौल गर्म होना स्वाभाविक है। लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि एक सीमा है जिसे आप पार नहीं कर सकते और इसलिए सीरीज का माहौल अच्छा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...