नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अंकुश जाधव का 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्णिम निशाना भोपाल। नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने सोमवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में ओलंपियन अर्जुन बबूता की पछाड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया। जाधव ने 252.1 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि बबूता ने 251.4 अंक के साथ रजत पदक जीता। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 229.8 अंक के साथ कांस्य मिला। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के जूनियर फाइनल में गुजरात के मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने 254.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता। पश्चिम बंगाल के अभिनव साव (251.6 अंक) ने रजत जबकि ओंकार वाघमारे (230.1 अंक) ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...