गढ़वा, अक्टूबर 11 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड के भागोडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड स्तरीय खो-खो, कबड्डी, चक्का फेंक व भाला फेंक प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला स्तर पर खो-खो और कबड्डी में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विजेताओं को प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, बीपीओ सुनीता कुजूर, मुखिया रीता देवी और पंचायत समिति सदस्य कविता देवी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मौके पर प्रमुख ने कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मविश...