हजारीबाग, अगस्त 21 -- कटकमसांडी,प्रतिनिधि। खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। कई स्पर्धाओं में यहां के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में प्ल्स टू उच्च विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा। अंडर-17 बालिका वर्ग में पूजा कच्छप ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रखंड की टॉपर बनी । अंडर-19 बालिका वर्ग में इसी स्कूल की राखी कुमारी प्रथम रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग मे प्लस टू हाई स्कूल के राहुल कुमार पहले और आरसी मिशन डांटो के आकाश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। वहीं 3000 मीटर अंडर-19 लड़का वर्ग में विकास कुमार पहले और आरसी मिशन डांटो के ओमप्रकाश राणा दूसरे स्थान पर रहे। उसी प्रकार 1500 मीटर दौड़ के अंडर-17 लड़का वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल के चोरेन मुंडा प्रथम और आ...