नोएडा, मई 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए क्रिकेट और खेल के मैदानों पर तंबाकू के उत्पादों के प्रतीकात्मक प्रचार-प्रसार पर रोक को राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान (एनआईसीपीआर) ने बेहद जरूरी बताया है। इससे संबंधित कानूनों को लेकर 23 मई को एनआईसीपीआर के वैज्ञानिकों ने भारत सहित अमेरिका, बांग्लादेश, श्रीलंका, स्विटजरलैंड के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की है और इसके सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई है। सेक्टर-39 स्थित एनआईसीपीआर के क्रिकेट सहित अन्य खेलों के मैदान पर तंबाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार पर किए गए अध्ययनों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी संज्ञान में लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले मार्च में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अतुल गोयल ने तंबाकू और अल्कोहल स...