बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झमटिया व गोविंदपुर-तीन पंचायत के आलमपुर में शनिवार को बिहार सरकार के खेल मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेंद्र कुमार मेहता ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आलमपुर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत आरईओ पथ से फकीर शर्मा के घर तक तथा फकीर शर्मा के घर से अशोक शर्मा के घर तक कुल 12 लाख रुपए से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। इधर, रानी- एक पंचायत के झमटिया गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय झमटिया से ब्रह्मदेव कुंवर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि बछवाड़ा में जल्द ही सुनीति सदन से अयोध्या टोल जाने वाली सड़क, थाना रोड बछवाड़ा समेत कुल 26 सड़क ...