बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। सोनहा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के अहिरौली निवासी गौतम तिवारी का आरोप है कि गत दो जून को उनका नाती रवि और पौत्र कार्तिक गांव के बच्चों के साथ खेल रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने एक राय होकर नाती व पौत्र को मारापीटा। साथ ही घर में घुसकर अपशब्द कहते हुएय बेटी मनीषा तिवारी, नातिनी शिवांगी व अन्य को लाठी-डंडे से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी रामनेवास तिवारी, माण्डवी, रीना और रीमा तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कोर्ट के आदेश पर हर्रैया पुलिस ने गत नौ अगस्त को बाइक रोक कर पिटाई व धमकी देने के आरोप में जुड़ईपुर निवासी राज किशोर सिंह की तहरीर पर इसी गांव के अरूण पाल व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर...