रांची, जनवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। एसआईपी एकेडमी इंडिया की ओर से रविवार को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 'एसआईपी प्रॉडिजी' का आयोजन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा। इसमें राज्यभर के 2200 बच्चे अबेकस और मानसिक अंकगणित (मेंटल मैथ्स) में अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। खेलगांव में शनिवार को एसआईपी एकेडमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश विक्टर ने बताया कि 'एसआईपी प्रॉडिजी' अब तक पांच बार 'लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इस वर्ष झारखंड के 85 एसआईपी लर्निंग सेंटर्स के प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विजेता, उपविजेता और परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। दिनेश विक्टर ने जानकारी दी कि एसआईपी का प्रमुख कार्यक्रम 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के ल...