विकासनगर, अक्टूबर 11 -- जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता का तीन दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लोयल्टी हाउस ओवरऑल चैंपियन रहा। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर धीरज थापा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी, प्राइमरी और सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड, चार सौ मीटर दौड़, जेवलिन थ्रो, टेबल टेनिस, शॉट पुट, बुक बेलेंस रेस, ड्रेस अप रेस, पिग्गी बेक रेस, लेमन व स्पून रेस में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों के खेलकूद को अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में लोयल्टी हाउस ओवर ऑल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि ने हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के लिए भी म्यूजिकल चेयर व टैग ऑफ वार प्रतियोगि...