विकासनगर, दिसम्बर 27 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत धर्मावाला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में डीवीडीएम स्कूल हरबर्टपुर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेलों में विद्यालय के खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना एवं खेल कौशल का शानदार परिचय दिया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...