देवरिया, जनवरी 23 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम दिन खो -खो ,कबड्डी व वॉलीबॉल खेल हुए। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रविप्रकाश मिश्र और अनिल मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल को शुरू कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन करने के साथ हुआ। उसके बाद विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र और प्रधानाचार्य मृदुला सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने मुख्य अतिथि को मार्च पॉस्ट की सलामी दी। वॉलीबॉल के सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस और येलो हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें येलो हाउस विजेता बना। कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में रेड ...