कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज,संवाददाता। लोहिया पार्क मार्ग पर स्थित कन्नौज पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का अनुशासित व उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया। मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज पाठक ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व टीम भावना और आत्मविश्वास के जीवनपयोगी गुणों का भी निर्माण करते हैं। प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने कहा कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें जीवन की प्रत्येक चुनौती के लिए सक्षम बनाना है। विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों को इस सफल आयोजन का आधार बताया। प्रधानाचार्य स्वाती दुबे ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच विकसित करती है। कार्यक्...