गढ़वा, सितम्बर 13 -- खेलकूद प्रतियोगिता से निखरेगी प्रतिभा : बीडीओ खरौंधी फोटो 2पी शनिवार को भाला फेक कर उद्घाटन करते बीडीओ रवींद्र कुमार एवं अन्य। खरौंधी।प्रतिनिधि खेलो झारखंड का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन उच्च विद्यालय खरौंधी में शनिवार को किया गया। इसका उद्घाटन उपप्रमुख,सांसद प्रतिनिधि, बीपीएम नवीन कुमार, खेल शिक्षक कृष्ण यादव,अमरेश कुमार राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। वही बीडीओ रवींद्र कुमार ने भाला प गोला फेंक का उद्घाटन किया। बीडीओ ने कहा कि बच्चों के रुचि के अनुरूप ही खेल में भाग ले ताकि वह खेल क्षेत्र में बेहतर कर सकें। प्रतियोगिता के आयोजन से उनकी खेल प्रतिभा में और निखार आएगी। । बीपीएम नवीन कुमार ने भी अपने विचार रखे। कबड्डी के अंडर 17 वर्षीय बालिका वर्ग...