बरेली, दिसम्बर 18 -- नवाबगंज। कस्बे के जेपीएन इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. आशुतोष गंगवार ने किया। प्राथमिक वर्ग की बालकों की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय खाईखेड़ा के शिवम ने पहला, टांडा सादात के मोहम्मद समीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में टांडा सादात की शिवानी ने पहला और बरौर की सुमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सत्यदेव, देवेश देवल, कमल गंगवार, सौरभ कटियार, अफजाल, योगेश कुमार, राजेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, ललित गंगवार, अरविंद कुमार, दिग्विजय सिंह, देवेंद्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...