एटा, अक्टूबर 6 -- आदर्श जेएलसीएम इंटर कॉलेज घुटलई के संयोजकत्व में राजकीय इंटर कॉलेज एटा के मैदान पर आयोजित हुआ 69वां जनपदीय युवा खेलकूद समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। कुंवर मनोहर इंटर कालेज आसपुर ओवर ऑल चैंपियन बना है। उप विजेता गौतम बुद्ध इंटर कालेज अलीगंज बना है। समारोह के बालक वर्ग में कुंवर मनोहर सिंह इंटर कालेज आसपुर और बालिका वर्ग में गौतम बुद्ध इंटर कालेज अलीगंज चैंपियन बना है। मुख्य अतिथि सीडीओ डा.नागेन्द्र नारायण, डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह, जिला फुटवाल संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने विजेता, उप विजेता टीमों को ट्राफी, प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। 69वें जनपदीय युवा खेलकूद समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीडीओ डा.नागेन्द्र नारायण मिश्र ने कहा कि जिन प्रतिभागियों का खेल में कोई स्थान प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें अगले वर्ष पुन: अच्...