पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। एसआरएम इंटर कालेज के अध्यापक राहुल कुमार, शैलेन्द्र पटेल, अबधेश सक्सेना, नागेंद्र मोहन दीक्षित, राघवेंद्र मोहन, उदय राज, विनोद कुमार, फतेहपुर बहादुर एवं रोहित वर्मा ने प्रतिभाग किया। जिसमे 100 एवं 200 मीटर रेस में अध्यापक राहुल कुमार ने स्वर्ण पदक हांसिल किया। वही शैलेन्द्र पटेल ने गोला फेक एवं भला फेक में स्वर्ण पदक हांसिल किया। इसी के साथ वॉलीबॉल टीम में अवधेश सक्सेना, फतेह बहादुर, नागेंद्र मोहन दीक्षित, नजमुस सिराज एवं उदय राज ने स्वर्ण पदक हांसिल किया। इसी क्रम में चक्का फेक में विनोद कुमार ने स्वर्ण एवं राघवेंद्र मोहन ने रजत पदक हांसिल किया। इसके आलावा...