आगरा, नवम्बर 1 -- विकास खंड अमापुर की न्याय पंचायत कछेला शेरपुर की खेलकूद प्रतियोगिताएं शनिवार को संपंन हुईं। प्रतियोगिताओं का आयोजन कंपोजिट विद्यालय थरा चीतरा में हुआ। ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में आरभ राठौर, प्रशांत, भानु, 100 मीटर दौड़ में अखिलेश, मयंक, मोहित, 200 मीटर दौड़ में संदीप, विशाल, अंशुल, लंबी कूद में विशाल, प्रशांत, अखिलेश, प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में अर्चना, सोयल, अंशिका, 100 मीटर दौड़ में राशि, अर्चना, कीर्ति, 200 मीटर दौड़ में सोनम, कीर्ति, राधा, लंबी कूद में शिखा, कीर्ति, राशि, जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में हिमांशु, गोविंद, अंकित, 200 मीटर दौड़ में आयुष, हिमांशु, आशीष, 4...