लखनऊ, दिसम्बर 21 -- अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की देखरेख में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रविवार को प्रयागराज की हर्षिता मिश्रा, वाराणसी की काजल और आगरा की रश्मि ने अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में जगह बनाई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हाल में आज से शुरू हुए मुकाबलों का उद्घाटन शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुकेश ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ डॉ. अतुल सिन्हा, ओलंपियन नरेंद्र सिंह बिष्ट, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, लखनऊ बॉक्सिंग संघ के सचिव सहदेव और बॉक्सिंग कोच कृपा शंकर मौजूद रहे। आज खेले गये अन्य मुकाबलों में अलीगढ़ की अमान खान, झांसी की अनीशा यादव, वाराणसी प्रीती पटेल, कानपुर की शीलू ...