लखनऊ, जून 8 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इशकांत क्लब के तैराकों ने रविवार से शुरू हुई मो. हैदर मेमोरियल सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में पहले दिन 20 से अधिक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन एसजीपीजीआई के सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. आलोक धवन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज विजेता खिलाड़ियों को यूपी तैराकी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कपूर ने सम्मानित किया। इशकांत क्लब की सांची तिवारी ने पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले, 100 मीटर बटर फ्लाई और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तिहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। सुशांत गोल्फसिटी स्थित जयपुरिया स्कूल की वंशिका राय ने आज तीन स्वर्ण पदक हासिल किये। वंशिका ने 200 मीटर इंडिविजुअल ...