लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, संवाददाता। रेफरीज को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाने को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में नेशनल रेफरी, रिफ्रेशर सेमिनार रविवार को आयोजित किया गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित इस सेमिनार में यूपी के साथ अन्य प्रदेशों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान इंटरनेशनल रेफरी नवीन चंद्रा ने प्रतिभागियों को ताइक्वांडो में आए नवीनतम तकनीकी बदलावों और प्रतियोगिता कराने के नियमों में हुए बदलाव के बारे में बारीकी से अवगत कराया। कोर्स के समापन के दौरान उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू, सचिव राजकुमार और कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। सचिव राजकुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्र...