लखनऊ, दिसम्बर 21 -- अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने शानदार खेल दिते हुए डॉ.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी मेजबान यूपीएसजेए एकादश को चार रन से हराकर जीत ली। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। शुरुआत अच्छी नहीं रही। 35 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। फिर निखिल नाज ने 35 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के से नाबाद 46 रन बनाते हुए टीम को संभाला। भानु प्रताप ने 17 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के से 33 रन जोड़े। यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) से राजीव बाजपेयी, अब्बास रिजवी व ऋषि सिंह सेंगर ने एक-एक विकेट साझा किए। जवाब ...