लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मोहनी, हर्ष, मीमांसा, शेख नवीजा और सोनिया ने दोहरी सफलता हासिल की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु मोहिनी ने 3000 व 1500 मीटर और हर्ष कुमार ने 200 व 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु मीमांसा ने 200 और 100 मीटर और चौक स्टेडियम की प्रशिक्षु शेख नवीजा ने भाला फेंक और शॉटपुट में धमाकेदार प्रदर्शन कर अव्वल रही। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु सोनिया साहनी ने लंबी कूद और तिहरी कूद में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 5000 किमी में बाबू स्टेडियम के अनिकेत यादव, 1500 मीटर में शिव कुमार निषाद, 400 मीटर में प्रियांशु प्रकाश, 800 मीटर में स्पोर्ट्स कॉ...