लखनऊ, अगस्त 24 -- गत वर्ष विजेता मेरठ मावरिक्स के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को आसान मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। यूपी टी-20 लीग में मेरठ के 184 रन के जवाब में नोएडा की टीम नौ विकेट खोकर 143 रन बना सकी। मेरठ को जीत दिलाने में आज लखनवी स्पिनर जीशान अंसारी ने अहम भूमिका निभाई। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 17 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने को विवश किया। इकाना स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीतकर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी की। मात्र 34 रन के योग पर मेरठ के दोनों सलामी आउट हो गए। अक्षय पांच और स्वास्तिक 20 रन ही बना सके। रितुराज शर्मा ने 19 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। कप्तान रिंकू सिंह (10) भी जल्द ही आउट हो गये। दिव्यांश राजपूत ने आतिशी पा...