लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, संवाददाता। ध्रुव शारदा, हर्षवर्धन शारदा, शेख अब्दुल हामिद और मोहनलाल सहित कई स्टार खिलाड़ी नौ जून से आयोजित प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट की मेजबानी उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) को मिली है, जिसका आयोजन 9 जून से 12 जून तक लखनऊ के फंटुरा बॉलिंग सेंटर में किया जायेगा। यूपीटीबी के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के चार राज्यों के 48 खिलाड़ी दिखेंगे जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होंगे। इस टूर्नामेंट में एशियन टेनपिन बालिंग चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक विजेता ध्रुव शारदा, उनके पिता तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन व भारतीय बॉलिंग का प्रमुख चेहरा हर्षवर्धन शारदा, राष्ट्रीय चैंपियन ...