गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम के तीरंदाजी खिलाड़ी प्रिंस ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रिंस ने 7 से 14 दिसंबर तक दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपमंडल अधिकारी सोहना एवं प्रेसिडेंट खेल स्टेडियम समिति सोहना अखिलेश कुमार ने कार्यालय में प्रिंस को मिठाई खिलाकर और फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम ने तीरंदाजी कोच भगवत सिंह को भी बधाई देते हुए कहा कि कोच की मेहनत और मार्गदर्शन से ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचते हैं। खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य तय कर अनुशासन और समर्पण के साथ लगातार कड़ी मेहनत करने...