लखनऊ, जून 11 -- अंशुल आलोक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को स्पोर्ट्स गैलेक्सी, एसएमआर, अशर्फी क्लब और सीएएल ब्लैक ने अपने-अपने लीग मुकाबले जीते। पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने आस्का के खिलाफ 78 रन से हराया। स्पोर्ट्स गैलेक्सी के 147 रन के जवाब में आस्का टीम 15.3 ओवर में मात्र 69 रन पर सिमट कर रह गई। विजेता टीम से रौनक सिंह ने 52 और देवांश ने 28 रन जोड़े। देवांश ने तीन, अश्विन और रितेश ने दो-दो विकेट की सफलता पाई। दूसरे मुकाबले में अशर्फी क्लब ने सीएएल पर्पल को 37 रन से पटखनी दी। अशर्फी क्लब के 109 रन के जवाब में 72 रन पर सिमट गई। तीसरे मुकाबले में एसएमआर क्लब ने ब्लेज विलो को 186 रन से हरा दिया। एसएमआर क्लब ने 341 रन बनाए। जवाब में ब्लेज विलो की टीम 30.3 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। एसएमआर टीम के दो खिलाड़ियों ने शतकीय ...