अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम पर 29 अगस्त से 10 दिवसीय विराट मेला देवछट का आयोजन 7 सितंबर तक किया जा रहा है। समिति पदाधिकारियों ने मंगलवार को आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता की। समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि श्री खेरेश्वर धाम पर परंपरागत विशाल मेला देवछट में विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, देश भक्ति, आध्यात्मिक आदि कार्यक्रमों के अलावा रसिया दंगल, पत्रकार सम्मेलन, कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल, बॉडी बिल्डर शो के साथ नियमित रूप से श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा। महामंत्री ऋषिओम शर्मा, प्रमुख सलाहकार पंकज धीरज ने बताया कि पौणारिक विराट मेला देवछट ग्रामीण व शहरी जनता का संगम होता है। कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, मेला प्रभारी विक्रम सिंह ...