अलीगढ़, अगस्त 27 -- खेरेश्वर मंदिर से मडराक थाने पहुंचे प्रेमी युगल n पुलिस ने किशोरी को िकया परिजनों के सुपुर्द, प्रेमी का किया चालान n चर्चा- दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद खेरेश्वर मंदिर में कर ली शादी मडराक, संवाददाता। एक गांव से प्रेमी युगल पहले खेरेश्वर मंदिर पहुंच गए। वहां से सुरक्षा की मांग को लेकर मडराक थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। यहां किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रेमी का शांतिभंग में चालान कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों ने खेरेश्वर मंदिर में शादी कर ली है। वहीं किशोरी के पिता ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी नाबालिग का गांव की ही किशोरी से प्रेम संबंध हो गए। परिजनों को प्रेम संबंध की भनक ...